सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने की अध्यक्षता
कासगंज। उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव जयन्ती के अवसर पर जनपद कासगंज के विकास खण्ड कासगंज में संासद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमाॅपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मा0प्रधानमंत्री जी के आर्शीवचनों व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण एलईडी वैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सांसद राजवीर सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज तीन विशेा अवसर हैं जिसमें बसंत पंचमी, 109 जोड़ों का सामूहिक विवाह तथा महाराजा सुहेलदेव की जंयती शामिल है। उन्होने बताया कि 11वीं शती में जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव एक प्रतापी राजा हुये थे। जिन्हांेंने विदेशी आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति एवं विरासत की रक्षा की थी। उनका शौर्य एवं पराक्रम वर्तमान पीढ़ी के लिये एक गौरवशाली उदाहरण है। जनपद की सभी नगरीय निकायों, तहसीलों एवं विकास खण्डों पर स्थित महत्वपूर्ण शहीद स्थलों व शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। समस्त कालेजों और शिक्षण संस्थाओं में निबन्ध व चित्रकला आदि प्रतियोगितायें भी आयोजित कराई गयी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह, डीसी मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारी कासगंज अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, संयोजक जिला विज्ञान क्लब जयंत गुप्ता, बीएसए प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी