कासगंज। जिला प्रोबेशन अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जीआरपी कासगंज द्वारा 23 जनवरी 2019 को एक लावारिस बालक, बाल कल्याण समिति कासगंज के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
यह लगभग 06 र्वाीय बालक अपना नाम, पता बताने में सक्षम नहीं है। बालक काले एवं लाल रंग की जर्सी, काले रंग का नाइट पाजामा एवं काले रंग का गर्म टोपा तथा पैरों में काले रंग की प्लास्टिक की सादा चप्पल पहने हुये था। जर्सी पर काले रंग का टैटू छोटा भीम अंकित था। यदि बालक के सम्बन्ध में किसी व्यक्ति के पास कोई जानकारी उपलब्ध है तो वह बालक के परिजनों को बाल कल्याण समिति कासगंज या कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय मोबाई ल नम्बर 7518024068 पर अवगत करा दें। जिससे बालक को उसके परिवार में भेजा जा सके।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी