व्यापारी की बेटी ने पीसीएस की परीक्षा पास कर बढ़ाया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

व्यापारी की बेटी ने पीसीएस की परीक्षा पास कर बढ़ाया

कासगंज

प्रियंका कुमारी गोयल का एसडीएम के पद पर हुआ चयन।


अमांपुर । कस्बे के शास्त्री नगर निवासी कैमिस्ट व्यापारी अनिल कुमार गोयल की बेटी प्रियंका कुमारी गोयल ने उत्तर प्रदेश पीसीएस 2019 की परीक्षा में सफल होकर माता पिता व अपने नगर और जनपद का नाम रोशन किया है। बिटिया के इस उपलब्धि से कस्बे के लोग फुले नहीं समा रहे हैं।



अमांपुर कस्बे की होनहार बिटिया प्रियंका कुमारी गोयल ने उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा में 5 वीं रैंक हासिल कर एसडीएम के पद पर चयन होने पर जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर उनके घर परिवार व नगर में हर्ष व्याप्त है। प्रियंका कुमारी गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि ईमानदारी के साथ परिश्रम करने वाले को निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। उनकी इस सफलता पर अनिल कुमार गोयल, लक्ष्मी गोयल, विष्णु गोयल, सुनील गुप्ता, सुरेश चौहान, आकाश गुप्ता सर्राफ, प्रखर गुप्ता, राहुल जौहरी, अरुण चौहान, पीयुष गोयल, हनी गर्ग, प्रिंस गोयल, सत्यप्रकाश गुप्ता, शनिदेव गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad