शौचालयों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण व रखरखाव प्रबन्धन हेतु किया गया कार्यशाला का आयोज - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

शौचालयों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण व रखरखाव प्रबन्धन हेतु किया गया कार्यशाला का आयोज

 स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक एवं महिला व बाल मैत्रिक शौचालयों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण व रखरखाव प्रबन्धन हेतु किया गया कार्यशाला का आयोजन

गंगा गांवों मंे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन को माॅडल के रूप में पूरे जिले में लागू करें-जिलाधिकारी


कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में, पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत सामुदायिक एवं महिला व बाल मैत्रिक शौचालयों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण व रखरखाव प्रबन्धन हेतु विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के गंगा नदी के किनारे स्थित 34 गंगा गांवों में जिस प्रकार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है, उसे माॅडल के रूप में पूरे जिले में लागू किया जाये। ऐसा कार्य करें कि आपके कार्य की प्रशंसा हो, जो पैसा इन कार्यों पर खर्च हो रहा है, वह जनता का ही है। इस पैसे का जनहित के कार्य में भरपूर उपयोग किया जाये। सरकार के दिशा निर्देशों की भलीभांति जानकारी करके उसका शतप्रतिशत पालन करना  सुनिश्चित करें। निदेशक उ0प्र0 राज्य रिसोर्स सेन्टर फाॅर वेस्ट मैनेजमेंट लखनऊ अखिलेश गौतम तथा उनकी टीम ने विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि जिले का स्वच्छता प्लान बनाना जरूरी है। इसके साथ ही प्लास्टिक वेस्ट का प्रबन्धन भी जरूरी है। जिले में ओडीएफ की स्थिरता बनाई रखी जाये। ओडीएफ प्लस के कांसेप्ट मंे 150 परिवारों पर एक सामुदायिक शौचालय होना चाहिये। सामुदायिक शौचालयों के उचित उपयोग, संचालन एवं रखरखाव हेतु स्वयं सहायता समूह बनाये गये हैं। जिनके माध्यम से शौचालयों का रखरखाव किया जायेगा। कार्यशाला में हितधारकों एवं स्वयं सहायता समूहों के कार्य एवं जिम्मेदारियों के बारे में बताया गया कि शौचालयों के निर्माण में महिलाओं एवं पुरूाों के लिये अलग अलग प्रवेश द्वार होना चाहिये। छोटे बच्चों के अनुरूप शीट की बनावट, स्थान का चयन, दरवाजे एवं खिड़कियांे के बारे में जानकारी दी गई। सामुदायिक एवं महिला व बाल मैत्रिक शौचालयों का थर्ड पार्टी बेरिफिकेशन, ग्राीमण क्षेत्रों में तरल व ठोस अपशिट प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कार्यशाला में सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी एस0एन0श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी एस0के0यादव, जिला कृाि अधिकारी सुमित चैहान, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया सहित सम्बन्धित सभी खण्ड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad