मेरठ।इंचौली थाना अंतर्गत मवाना रोड पर शुक्रवार को रोडवेज बस व पुलिस की एस्कार्ट जिप्सी में आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इसमें जिप्सी सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मेरठ से बिजनौर जा रही रोडवेज बस ने गांव बना स्थित इंटर कालेज के सामने विपरीत दिशा से आ रही पुलिस एस्कार्ट जिप्सी में टक्कर मार दी,
जिसमें जिप्सी सवार तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एप्सनोवा अस्पताल गंगानगर व साकेत स्थित सुशीला जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार जिप्सी सवार पुलिसकर्मी किसी वीआईपी को एस्कार्ट कर मवाना से लौट रहे थे।
हादसे के बाद रोडवेज बस को वहीं छोड़ चालक मौके से फरार हो गया।
दुर्घटना में बस सवार कुछ यात्रियों को भी मामूली चोट आई है।