कैंट थाना क्षेत्र में आर्मी के सूबेदार की गला रेतकर निर्मम हत्या,
पुलिस को 2 सूबेदार मिले घायल अवस्था में,
पक्षिम बंगाल निवासी सूबेदार की गर्दन पर किया गया धारदार हथियार से वार और नेपाल निवासी सूबेदार के सिर पर थी चोट,
हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने पक्षिम बंगाल निवासी सूबेदार को घोषित किया मृत और दूसरे की हालत गम्भीर बता कर किया भर्ती,
मेस का चार्ज हैंड ओवर करने को लेकर दोनों के बीच विवाद के बाद मारपीट होने की बात पुलिस पड़ताल में आ रही सामने,
फिलहाल पुलिस टीम मामले की पड़ताल में जुटी।