जल्द चैम्बर का कार्य शुरू न होने पर अनिश्चितकाल के कार्य से विरत रहने की दी चेतावनी
कासगंज। जनपद न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को चैम्बर बनवाए जाने की मांग को लेकर कासगंज बार एसोसिसएशन के बैनरतले शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। आगामी दो दिन और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। इस संबंध में एक मांगपत्र जनपद न्यायाधीश को सौंपा गया है। इसमें मार्च माह के प्रथम सप्ताह में चैम्बर निर्माण संबंधी कोई कार्य शुरु नहीं होने पर अनिश्चतकाल के लिए न्यायिक कार्य से वितर रहने की चेतावनी दी है।
कासगंज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कुमार शर्मा, महासचिव नरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एक मांगपत्र जनपद न्यायाधीश को सौंपा है। मांगपत्र में बताया है कि शासन से अधिवक्ताओं के चैम्बर के लिए एक करोड रुपये भेजा जा चुका है, जबकि आज तक निर्माण संबंधी कोई भी कार्रवाई शुरु नहीं की गई है। जबकि जल्द कार्य शुरु नहीं होने पर मार्च में नो नीड मानते हुए रुपया शासन को वापस चला जाएगा, जो कि कासगंज बार के अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। इससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आम सहमति से बार एसोसिएशन के निर्णय पर शुक्रवार को अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। जबकि 20 व 21 फरवरी को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। चेतावनी दी है कि मार्च के प्रथम सप्ताह में कोई कार्य शुरु नहीं होने पर अधिवक्ता अनिश्चितकाल के लिए न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*