कासगंज। जनपद के थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र में पैट्रोलपम्प के सेल्स मैन के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है
कि थाना क्षेत्र के ग्राम छितैरा बहरोज पुर स्थित सेल्समैन संजीव किसी अन्य के वाहन में डीजल डाल रहा था, इसी दौरान थाना सुनगढ़ी के ग्राम धर्मपुर निवासी धर्मपाल, जयवीर, ग्रीस एवं सत्यपाल आये और डीजल का भाव पूछते हुए गाली गलौज करने लगे, जब सेल्समैन ने गाली देने का विरोध किया तो उक्त लोगों ने सेल्समैन की मारपीट कर डाली। वहीं अन्य लोगों को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित सेल्समैन ने उक्त लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी