महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल , डीज़ल के दामों में की गई बेइंतहा मूल्यबृद्धि के विरोध - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल , डीज़ल के दामों में की गई बेइंतहा मूल्यबृद्धि के विरोध

 


 अमांपुर की ग्राम  पंचायत देवरी से बैलगाड़ी यात्रा निकाली गई और लखनीपुर पेट्रोल टंकी पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष दिव्या शर्मा ने कहा भारतीय लोकतंत्र में यह पहली बार हुआ है कि पेट्रोल और डीजल के दामों ने आसमान को छुआ है


मोदी जी ने तो पूरा शतक ही लगा दिया  देश मे अगर कुछ दिखाई दे रहा है तो सिर्फ हम दो हमारे दो रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट लालकिला ताजमहल सब कुछ अमीरों के हवाले और आम जनता के लिए कटोरा  महिला कांग्रेस कमेटी जनपद कासगंज तत्काल पेट्रोल , डीज़ल के दामों में कमी किये जाने की मांग करती है

अन्य महिलाओं में कुसुम दिवाकर मीनाक्षी शर्मा मुन्नी देवी अनार देवी  लक्ष्मी देवी नारायण देवी सावित्री कुमारी सरिता यादव मिथलेश कुमारी उषा देवी मधु यादव राम सखी गुड्डो कुमारी सोंबति यादव माया कश्यप यशोदा देवी ज्ञानबति कुमारी ब अन्य महिलाएं मौजूद रहीं

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad