पटियाली में मनाई ख्वाजा साहब की छठी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पटियाली में मनाई ख्वाजा साहब की छठी

 

पटियाली के हाजी हरवेंन शाह बाबा की दरगाह पर हुआ कार्यक्रम

सूफियानां कव्वालियों का चला दौर, तबर्रुख का हुआ वितरण



कासगंज। बादशाह ख्वाजा मुइनुद्दीन खंजरी अताये रसूल की छठी आज शुक्रवार को पटियाली हाजी हरवेन शाह बाबा की दरगाह परिसर में ख्वाजा के दीवाने अकीदत मंदों ने बड़े ही धूमधाम से मनाई। वहीं दिन भर सूफियानां कव्वालियों का दौर चला जिसके बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज दरगाह के खादिम इस्तियाक अली मास्टर के नेतृत्व ने हुआ। जहां पटियाली के मसहूर कव्वाल बाबा आहिल शाहिल ने ख्वाजा की शान में एक से एक बढ़चढ़कर कलाम पेश किए। वहीं परिसर में मौजूद जायरीनों ने दिन भर कव्वालियों का लुत्फ लिया जिसके बाद दरगाह का तबर्रुख पाकर शबाबे दारेन हासिल किया

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad