कासगंज। शेरवानी इंटर कालेज के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं, लिपिक, कर्मचारी की बैठक प्रदेश मंत्री श्रवण कुशवाहा की उपस्थिति में हुई। सर्वसम्मति से विद्यालय इकाई शाखा का पुनर्गठन किया गया।
जिसमें शाखा अध्यक्ष डा. रामबरन सिंह यादव, शाखा मंत्री शशिवाला, शाखा कोषाध्यक्ष रामरतन को मनोनीत किया गया। बैठक में जिले स्तर पर लंबित समस्याओं पर विचार किया गया। मांग की गई कि चयन, प्रोन्नत, एसीपी के लंबित मामले निस्तारित किए जाएं। नव नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं का सत्यापन पूर्ण होते ही वेतन भुगतान कराया जाय। मृत एनपीएस कर्मचारी युनूस सैफी के मृतक आश्रित पत्नी को पारिवारिक पेंशन स्वीकृत कराया जाय। प्रमोशन के सभी मामलों का तत्काल निराकरण कराया जाय समेत अन्य मांगें शामिल हैं। प्रदेश मंत्री श्रवण कुशवाहा ने बताया कि गों के सम्बन्ध में डीआईओएस को एक स्मरण पत्र दिया जाएगा। मांगें पूरी नहीं होने पर एक मार्च से डीआईओएस कार्यालय पर अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरु होगा।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*