कासगंज । युवजन सभा के जिलाध्यक्ष में निकाले गये विरोध प्रदर्शन में उमडा सपाईयों का हुजूम,
ट्रैक्टर खींच कर तथा पैदल बाइक चलाकर जताया बडती महगाई का विरोध
कासगंज। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल अनौखा प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर खींचकर शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओ ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला।
यह सपाईयों का जुलूस कासगंज के रोडवेज बस स्टैंड स्थित उर्मिला कोल्ड स्टोर से शुरू होकर सोरों चामुंडा गेट पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। जुलूस के वक्त भारी संख्या में सपाईयों ने हल्ला ही नहीं बोला, बल्कि ट्रैक्टर खींचा और पैदल बाइक चलाकर जुलूस में जोश के साथ शिरकत की।
अनौखे विरोध जुलूस सपा जिलाध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह यादव पूर्व विधायक हसरत उल्ला शेरवानी के अलावा नेतृत्व युवजन सभा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पहलवान ने किया। इस दौरान सपाईयों ने ट्रैक्टर खींचकर तथा सिर पर गैस सिलेंडर रख कर बडती महगाई का विरोध जताया।
उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार महंगाई बढ़ रही है। पेट्रोल व डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है।
रोजगारी बढ़ती जा रही है। 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने महंगाई से जनता का बुरा हाल कर दिया है। मध्य वर्ग व गरीब तबके पर इसकी मार पड़ रही है। किसान आत्महत्या कर रहा है।गूंगी बैरी सरकार को जगाने के लिए सपाईयों ने जुलूस निकाला है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*