कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्धन परिवारों की कन्याओं का निःशुल्क विवाह सम्पन्न कराने के लिये आज 16 फरवरी 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास खण्ड परिसर पटियाली, कासगंज एवं अमांपुर में भव्य समारोह का आयोजन कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के सभी विकास खण्डों और नगरीय निकायों को सामूहिक विवाह हेतु लक्ष्य आवंटित कर सम्बन्धित अधिकारियों को सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराने के निर्देश दे दिये गये हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि सभी वर्गों की निर्धन कन्याओं का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाजों तथा वैवाहिक मुहूर्त का ध्यान रखते हुये सम्पन्न कराया जायेगा।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी कासगंज