कासगंज जनपद
न्यौली। मानपुर नगरिया में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को आसपास के किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं बताईं। गन्ना किसानों के भुगतान में देरी की शिकायत पर विधायक ने मिल के गन्ना महाप्रबंधक एसपी सिंह से मुलाकात की और नाराजगी जताते हुए गन्ना किसानों के भुगतान में देरी होने पर सबाल उठाया।
विधायक गन्ना किसानों का बहुत जल्द भुगतान करने की बात कही और गन्ना किसानों के भुगतान न होने की समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। महा प्रबंधक ने फरवरी माह के अंत तक पुराना भुगतान पूरा कराने की बात कही है। इस मौके पर अजीत सिंह, राजेश, संदीप सिंह राघव, अजय, संजय सिंह, विपिन कुमार, रामकृपाल, मुन्ना लाल, राजवीर समेत लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी