राजेपुर फर्रूखाबाद। नशे की हालत में युवक ने अपहरण की झूठी रची घटना मौके पर पहुंची पुलिस ने खुलासा किया।
राजेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा में आरा मशीन के स्वामी का बेटा दिव्यांशु पुत्र संजय सक्सेना निवासी कस्बा राजेपुर अपनी आरामशीन चक्की के बाहर रात 8ः00 बजे बैठा हुआ था। तभी दिव्यांशु के कुछ दोस्त फर्रुखाबाद अपनी बाइक से आए और उसकी आरा मशीन के बाहर बैठे दिव्यांशु को कड़कका बांध से होते हुए रामगंगा नदी के किनारे लेकर गए। वहां पर इन लोगों ने शराब पी इसके बाद मौके पर ग्रामीणों ने देखा कि बाइक पर दिव्यांशु को दो लोग बैठाकर ले जा रहे हैं। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी कि अपहरण हो गया। जिससे कस्बे में खलबली मच गई। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़क्का बांध के निकट मिट्टी में लिप्त दिव्यांशु को पकड़ लिया और दिव्यांशु से पूछताछ करने के बाद कार्यवाहक एसआई संजय मौर्य ने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था। ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि अपहरण हुआ है घटना झूठी पाई गई है। जांच की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट