कासगंज-लक्ष्मी माहेश्वरी ने लगाए सासु, एवं पति पर गम्भीर~ आरोप - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज-लक्ष्मी माहेश्वरी ने लगाए सासु, एवं पति पर गम्भीर~ आरोप

कासगंज-लक्ष्मी माहेश्वरी ने  बताया कि मेरी शादी 10 वर्ष पूर्व जनता क्लॉथ हाउस मयंक ज्वेलर्स  नदरई गेट जौहरा भोरा कुआं के पास हुई थी।

 लक्ष्मी ने 17-11-2020 को अपने पति व ससुरालीजनों के खिलाफ लिखवाया था मुकद्दमा।

मारपीट,धोखाधड़ी से शादी करना,रुपयों की मांग, दबंगई दिखाते थे 

गुंडों ने किया ससुरालियों को सपोर्ट जिन्होंने लक्ष्मी को निकलवाया घर से।

जब ताले खुलवाए तो लक्ष्मी आयी अपने घर तो दबंगो संग मिलकर ससुरालियों ने निकाला घर से।

पुलिस पर बनाया जा रहा दवाव लक्ष्मी को केस हराने और घर में ना घुसने का।


लक्ष्मी को मिल रही धमकियां केस बापस लेने व गोली मारने की।

लक्ष्मी ने कहा इंसाफ ना मिला तो मर जाउंगी।


अब देखना ये है क्या मिल पाता है लक्ष्मी को इंसाफ या ऐसे ही सहती रहेगी जुल्म।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad