सोरों। कोतवाली क्षेत्र के पहाडपुर खुर्द गांव में ईंट भट्ठा पर पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाकर मारने के मामले में फरार आरोपी हेमंत कुमार पुत्र पोखपाल निवासी पहाडपुर खुर्द सोरों को सोमवार को गांव के निकट से गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पहाडपुर खुर्द के अमित कुमार पुत्र सुरेशचंद्र की पेट्रोल डालकर जलाकर हत्या करने के मामले में हेमंत फरार चल रहा था। वह अपना ठिकाना बदलकर पुलिस गिरफ्तारी से बच रहा था। एसपी के निर्देश पर गठित पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में थीं और सोमवार को उसे धर दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई जेल भेजा
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*