कासगंज। जनपद कासगंज के वि0ख0 सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुचरानी और विलौटी क्षेत्र में गौवंश किसान की फसलों का रात दिन जमकर नुकशान कर रहे है।जिससे क्षेत्रीय किसानों में रोष व्याप्त है।
बताते चले कि नगला कछियांन पर नगर पंचायत सिढ़पुरा द्वारा करोङो रूपये खर्च कर गौशाला का निर्माण कराया गया है । जिसमें गौवंशों की देखरेख का जिम्मा भी नगर पंचायत कर्मियों के हवाले है।उसके बाबजूद भी गौवंश खुले घूम रहे है और किसानो की फसलें उजाड़ रहे है ग्रामवासी राममुनेश सिंह सोलंकी ने प्रार्थना पत्र के जरिये अपनी व्यथा खण्ड विकास अधिकारी को सुनाई तो उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय पर शिकायत की बात कही।शासन ने करोड़ों रूपये गौशालाओं में खर्च कर उनकी देखभाल के लिए कर्मचारी तैनात किये गए है।लेकिन कर्मचारी गौशालाओं की देखरेख नही कर रहे और गौवंशों को आवारा छोड़ दिया है । जिससे किसानों की फ़सलें गौवंश जमकर उजाड़ रहे है।गौवंशों के झुण्ड में सांड भी है जो कभी भी किसी भी राहगीर या ग्रामवासी को अपना निशाना बना लेते है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।क्षेत्र वासियो को गौवंश द्वारा किये जा रहे फसलों के नुकशान की बजह से रात रात भर जागना पड़ता है।पुरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है।इससे पूर्व भी क्षेत्र वासियों द्वारा कई बार शिकायतें igrs और प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की गई लेकिन उन्हें भी ठंडे बस्ते में दाल दिया गया आज तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*