कासगंज । शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 19/02/2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तीसवें दिन जनपद स्तर पर स्थित सड़क सुरक्षा के प्रति कार्य करने वाली गैर सरकारी संस्थाओं
एवं सड़क सुरक्षा से जुड़ी सरकारी संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति मेरठ से आये बी. सम्राट जादूगर द्वारा जनपद के प्रमुख चार स्थानों रोडवेज बस स्टैंड कासगंज,छर्रा अतरौली बस अड्डा कासगंज, श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर अमापुर रोड कासगंज एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, कासगंज जनसमुदाय को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जादू के माध्यम से जागरूक किया और उन्होंने जगदंबा एयरपोर्ट रोड सिग्नल लाइट, ड्रिंक एंड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें l ओवरस्पीडिंग ओवरटेकिंग पूरी वाहनों में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में रोडवेज चालक परिचालकों वह भी अपनी वाहनों को मार्ग पर ले जाने से पूर्व इंडिकेटर, वाइपर,बैकलाइट की जांच करने के उपरांत भी ले जाने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया l ए आर.टी.ओ राजेश राजपूत एवं टी आई श्री गणेश सिंह चौहान के साइड एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्रवाई की गयी l
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*