कासगंज। जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई एवं उ0प्र0 कौशल विकास मिशन कासगंज के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय वृह्द रोजगार मेले का आयोजन विकास भवन के निकट स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
जिसमें विभिन्न कम्पनियांे द्वारा लगभग 2000 रिक्त पदों पर साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर मीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, पाॅलीटेक्निक उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 45 र्वा है। उक्त जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी राम खिलाड़ी ने बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन डाॅट यूपी डाॅट एनआईसी डाॅट इन पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी