श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

अमांपुर के बारानगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा एवं पंचकुण्डीय महायज्ञ में धूमधाम से हुआ श्रीकृष्ण जन्म।

अमांपुर । अमांपुर के बारानगर स्थित युधिष्ठिर सिंह मुन्नी देवी श्रीकृष्ण इंटर कालेज में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंचकुण्डीय कथा महोत्सव के पंचम दिवस श्रीकृष्ण के जन्म एवं उनकी बाल लीला का प्रसंग सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे। श्रीमद् भागवत महोत्सव कमेटी के तत्वावधान में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 

पंडाल फूल, गुब्बारों, खिलौनों और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही पंडाल नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल के जयघोष से गूज उठा व पुष्प की वर्षा की गई। 

भगवान की बाल लीला का भावनात्मक वर्णन करते हुए भगवताचार्य आचार्य सल्दीप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि श्रीकृष्ण के जन्म पर नंद बाबा के महल में छाए उल्लास व खुशियों का और जन्म की बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया। वही  श्रीकृष्ण जन्म की आकर्षक झांकी ने उन्हे मंत्रमुग्ध कर दिया। 

कथा के दौरान भजनों की वर्षा कर भक्तों को आनंद विभोर कर दिया। इस मौके पर युधिष्ठिर सिंह, ज्ञानेश प्रताप, सुबोध सोलंकी, चित्तर सिंह, पंवन प्रताप, सौरभ सोलंकी, मोहित कुमार, राजेन्द्र शाक्य, गजेन्द्र पाल सहित आदि भक्त मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad