राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह एन आर पब्लिक स्कूल में हुआ समारोह - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह एन आर पब्लिक स्कूल में हुआ समारोह

 

कासगंज। 

गत एक माह से चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शनिवार को समापन हुआ। समापन समारोह सोरों के एनआर पब्लिक स्कूल में हुआ। इस दौरान अतिथियों ने पूरे माह आयोजित हुईं सड़क सुरक्षा संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं के 72 विजयी प्रतिभागियों को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।



समापन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी आदित्यप्रकाश वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। एआरटीओ राजेश राजपूत ने बताया कि सड़क सुरक्षा संबंधी विषय पर हुईं रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन, क्विज प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एंव सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया। इस दौरान कुल 72 छात्र छात्राओं को धनराशि वितरित कराई जाएगी। विद्यालय प्रबंधक विवेक राजपूत ने अतिथियों का धन्यवाद दिया। अतिथियों ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाने की अपील की। साथ ही बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं, सीटबेल्ट बांधकर कार चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात न करें, ओवर स्पीडिंग, ओवर टेकिंग से बचें। कार्यक्रम के दौरान एसडीएम न्यायिक, डीआईओएस, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी कप्तान सिंह, डीएसओ सत्यवीर सिंह, टीआई गणेश चौहान, व्यापारी नेता डा. मोहम्मद फारुख समेत अन्य मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad