अमांपुर। मैट प्रयागराज की टीम ने की प्रशिक्षण की गुणवत्ता और व्यवस्था की सराहना।
अमांपुर। कस्बे के कालेज रोड स्थित बीआरसी में चल रहे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का शनिवार को सीमैट प्रयागराज की टीम के द्वारा किया गया स्थलीय निरिक्षण।
मिशन प्रेरणा के महत्वपूर्ण घटकों, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंट रिच सामग्री, सहज पुस्तिका एवं समृद्ध हस्तपुस्तिका के बारे में समूचे प्रदेश में शिक्षकों की गुणवत्ता संवर्द्धन हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एआरपी मनीष चौहान,नरेंद्र कुमार सिंह, विवेक कुमार यादव एवं के आर पी शिव कुमार सिंह के द्वारा प्रभावी तरीके से समय सारणी के अनुसार कार्य विभाजन करके प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा था। एसआरजी चन्द्रहास बाबू सोलंकी के द्वारा गणित सीखने सिखाने के क्रम ईएलपीएस और लर्निंग गैप को भरने के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण घटकों पर चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से गहरी,आधारभूत एवं स्पष्ट समझ को विकसित किया गया।कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान बच्चों के अधिगम स्तर में जो गिरावट आई है उसमें आशातीत सुधार की दृष्टि से यह प्रशिक्षण बहुत महत्वपूर्ण है। निरीक्षण टीम में आए हुए सरदार अहमद एवं सुनील तिवारी जी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों का संक्षेप में सारगर्भित मार्गदर्शन किया गया। आईसीटी व्यवस्था से संतुष्ट होकर खंड शिक्षा अधिकारी महोदय की प्रशंसा की एवं इन व्यवस्थाओं के जुटाने में समस्त टीम की प्रशंसा की। पवन सोलंकी एवं दुष्यंत गुप्ता की टेक्निकल सपोर्ट देने के लिए सराहना की।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी