स्टेडियम में मैच के शुभारंभ पर टॉस करते टीमों के कप्तान। - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

स्टेडियम में मैच के शुभारंभ पर टॉस करते टीमों के कप्तान।

 

  कासगंज। सोरों के फरीदपुर स्टेडियम में रविवार को प्रशासन की एलीगेंट इलेवन और बैंकर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच हुआ। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। अंत में बैंकर्स टीम ने चार रनों से मैच जीत लिया। 


एसडीएम ललित कुमार ने बैंकर्स क्रिकेट क्लब की ड्रेस को लॉन्च किया। प्रशासन की ओर से कप्तान बने एसडीएम ललित कुमार व एलडीएम महेश प्रकाश के बीच टॉस हुआ। प्रशासन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बैंकर्स क्रिकेट क्लब ने कुल 162 रन बनाए। क्लब की ओर से सर्वाधिक रन 69 आलोक ने बनाए और अंकित ने 35 रन का योगदान दिया। शुरू में बैंकर्स की टीम ने सटीक गेंदबाजी करके प्रशासन को बांधकर रखा और विकेट लेते रहे। एसडीएम ललित कुमार एक छोर पर डटे रहे और मैच को रोमांचकारी स्थिति में पहुंचा दिया। उनकी धमाकेदार 106 रन की पारी में 10 छक्के भी शामिल हुए। इसके बाद भी मैच को जीत न सके। बैंकर्स 4 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच एसडीएम ललित कुमार रहे। खेल में बीडीओ सुनील सिंह, ईओ कुलकमल यादव, तहसीलदार अजय कुमार, डूडा परियोजना अधिकारी विद्या शंकर पाल, सब रजिस्ट्रार राकेश कुमार, एक्सर्साइज इंस्पेक्टर तुषार सिंह, केनरा बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad