कलयुगी बेटे ने मां को ईंट मारकर घायल कर दिया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कलयुगी बेटे ने मां को ईंट मारकर घायल कर दिया


कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला कटिल का है। जहां ट्रैक्टर पर डालने वाले त्रिपाल मांगने को लेकर मां और बेटे में कहासुनी हो गयी। इसी मामूली बात पर हुए विवाद में बेटे ने मां के मुंह पर ईंट से वार कर दिया, जिससे महिला का होंठ फट गया। घटना के बाद तत्काल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में महिला ने अपने बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।



बेटे ने ईंट मारकर मां को घायल कियाबेटे ने ईंट मारकर मां को घायल किया

पीड़ित महिला मीरा देवी पत्नी राम सागर ने बताया कि 3 साल पूर्व उनके दो बेटों राहुल और रामू ने साज़ में फंस गए थे। लेकिन बड़े बेटे राहुल ने धोखे से अपने नाम कर लिया। यह जानकरी तब हुई जब ट्रेलर के कागज घर पर आए। जिसके बाद माँ ने ट्रेलर और उसके साथ मिले सामान का बटवारा कर दिया। ट्रैक्टर बड़े बेटे राहुल को दे दिया और सामान में कल्टीवेटर, हैरो, ट्रॉली ,टर और त्रिपाल छोटे बेटे रामू को दे दिया।

बेटे ने ईंट मारकर मां को घायल कियाबेटे ने ईंट मारकर मां को घायल किया

पीड़िता मीरा देवी ने बताया कि शनिवार को चाल पर ताने जाने वाली त्रिपाल को बड़े बेटे राहुल ने अपनी मां से पूछा। लेकिन बंटवारे के बाद त्रिपाल छोटे बेटे की हो गई थी, जिसके साथ राहुल और उसमें कहासुनी हुई। इसी कहासुनी में कलुगी बड़े बेटे राहुल ने महिला के मुंह पर ईंट से कई बार किए। पीड़ित महिला का आरोप है कि बड़े बेटे ने बचाने आई 21 वर्षीय बेटी को भी जमकर पीटा। वर्तमान में मीरा देवी ने अपने बेटे राहुल के खिलाफ पटियाली कोतवाली में तहरीर दी है, साथ ही पुलिस से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला का लक्षण परीक्षण किया है।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad