कासगंज । आज विश्व हिन्दू परिषद ने कैम्प कार्यालय ऑफिसर्स कॉलोनी नदरई गेट पर गोलवलकर जी व शिवाजी महाराज की जयंती मनाई ।
जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विरथरे जी व कार्याध्यक्ष प्रमोद साहू जी ने दीपप्रज्वलन किया ।व जिला मंत्री सुखवीर सिंह पुंढीर ने आचार्य पद्धति के साथ सभी का परिचय कराया । जिसमे जिला उपाध्यक्ष पंकज पुंढीर ,प्रकाश चंद्र विजय ,जिला मंत्री सुखवीर सिंह ,,जिला सह मंत्री रोरन सिंह ,जिला मीडिया प्रभारी अखिल पुंढीर ,नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ,,नगर उपाध्यक्ष बाशु जैन ,जिला सत्संग प्रमुख पंकज पुंढीर मात्र शाक्ति जिला सयोजिका एकता सिंह ,नगर उपाध्यक्ष संजय गौड़ ,आदि लोग मौजूद रहे ।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*