योगी सरकार ने किसान विरोधी मानसिकता का दिया है परिचय-अल्वी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

योगी सरकार ने किसान विरोधी मानसिकता का दिया है परिचय-अल्वी

 

कासगंज।

         राष्ट्रीय लोकदल की बैठक मंगलवार की दोपहर जिला कैंप कार्यालय नगला सैयद अहरोली पर हुई।


अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने कहा कि प्रदेश में गन्ने का समर्थन मूल्य न बढ़ाकर योगी सरकार ने किसान विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। गन्ने की पैदावार में आने वाली लागत बढ़ रही है, जबकि बीते कई सालों से समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। जिससे किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। बैठक में अजब सिंह वर्मा, राम प्रकाश वर्मा, मास्टर चोब सिंह वर्मा, नन्नू सिंह वर्मा, ऋषि कुमार शर्मा, इकबाल गाजी, राजू कुशवाहा, सिराजुद्दीन सैफी, असलम सिद्दीकी, यूसुफ अली, नत्थू सिह वर्मा, सालिग राम वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। 

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad