कासगंज।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कासगंज के तत्वावधान में बीएस डायनामिक स्कूल पंखा बाले बाग में माँ सरस्वती का प्राकट्य- दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डा० अजय कुलश्रेष्ठ ने की। मुख्य अतिथि डा० सुभाष चंद्र दीक्षित, विशिष्ट अतिथि मधुर पुंढीर, श्रीमती राजकुमारी पाठक ने मां सरस्वती का पूजा- अर्चन करके माल्यार्पण किया, सरस्वती वंदना अखिलेश सक्सेना ने प्रस्तुत की, मात हम कर रहे, आपकी वंदना, हमको आती नहीं, लक्षणा, व्यंजना तत्पश्चात प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना, अचिंत सक्सेना, मधुर पुंढीर, डा० सुभाष दीक्षित आदि ने मां सरस्वती की महिमा, अवतरण आदि को रेखांकित करते हुए, विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, अचिंत सक्सेना, राकेश सक्सेना, दीपक सक्सेना, प्राांत सक्सैना, आलोक सक्सेना, वैभव सक्सैना, अतुल सक्सेना,भावना पाठक, अरविंद सक्सैना,नीरज सक्सेना, मौजूद रहे
कैप्शन- बीएस डायनामिक स्कूल में धूमधाम से बनता माॅ सरस्वती
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी