कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्रप्रकाश सिंह ने प्रशिक्षण हेतु कृाकों को लेकर उत्तराखण्ड के पंतनगर स्थित कृाि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय भेजी जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन परिसर से रवाना किया।
नेशनल मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन एण्ड टेक्नोलाॅजी के सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत मत्स्य, पशु पालन, उद्यान एवं गन्ना विभाग द्वारा इण्टर स्टेट कृृाक भ्रमण कार्यक्रम में आज कृाकों को उत्तराखण्ड के पंतनगर स्थित कृाि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय बस द्वारा भंेजा गया। उक्त बस को जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी एस0एन0श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, जिला कृाि अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी