निर्धन परिवारों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

निर्धन परिवारों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

 


कासगंजः जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, नीट, जेईई, एसएससी, एनडीए, सीडीएस, बैंकिंग व टीईटी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रतिभाशाली छात्रोको मण्डल स्तर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। ऑनलाइन पंजीकरण प्रारंभ हो गया है।


अभ्युदय योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक प्रतियोगी अभ्युदय डाॅट यूपी डाॅट जीओवी डाॅट इन अपना पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में अभ्यर्थियों का चयन पात्रता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा। आनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न परीक्षाओं के पाठ्यक्रम व परीक्षा पैटर्न की जानकारी दी जायेगी। गुणवत्तापूर्ण पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराने के लिए ई-लर्निंग कन्टंेट प्लेटफार्म का सृजन किया गया है, वरिष्ठ आईएएस, और आईपीएस अधिकारियों से लेकर भारतीय वन सेवा, पीसीएस, पीपीएस एवं अन्य संवर्ग के अधिकारियों/सेवानिवृत्त अधिकारियो एवं विषय विशेषज्ञों से अध्ययन एवं मार्गदर्शन का अवसर मिलेगा। वेबीनार, लाइव सेशन और सेमीनार के माध्यम से अभ्यर्थियों की समस्याओं के समाधान की सुविधा भी दी जायेगी।

        ग्रामीण क्षेत्र के निर्बल आय वर्ग के परिवारों के बच्चे प्रतिभावान मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी इन परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते हैं। ऐसी प्रतिभाओं को शासकीय सेवाओं में चयनित होने के लिए सरकार द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। जो विद्यार्थी जिस स्तर की तैयारी करना चाहेगा, उसे उस स्तर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अधिक से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन कराकर निःशुल्क प्रशिक्षण योजना का लाभ लें।   स्कूल, कॉलेज रणनीति बनाकर योजना का क्रियान्वयन करें और निर्बल वर्ग के विद्यार्थियों के सपनों को साकार कराने में योगदान दें। उक्त योजना की अधिक जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad