कासगंज के अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज के अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म,

 

भटटा पर मजदूरी करने गये मजदूर की गोली मारकर हत्या,

पुलिस ने परिजनो के पहुंचने से पूर्व शव को सीज कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए


कासगंज।  यूपी के जनपद कासगंज के अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है। यहीं कारण है कि जनपद में एक के बाद हत्याए हो रही हैं, लेकिन कासगंज की पुलिस हत्यारो पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।भटटा पर मजदूरी करने गये एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी।

मामला कासगंज जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र के आशाराम ईंट भटटे का है। बताया जा रहा है मोहनपुर रोड पर एक मजदूर का शव सडक किनारे पडा मिला था।मृतक के पिता ने पर बिना शिनाख्त कराये ही शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में सोसल मीडिया पर पडे फोटो से शिनाख्त प्रभात पुत्र रायसिंह निवासी वीनपुर कला थाना अमांपुर के रूप में हुई। रायसिंह का आरोप है कि उसके बेटे की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने बिना शिनाख्त कराये ही शव को सीज कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही, तो वहीं दूसरी मृतक के परिजनो की तहरीर पर जांच पडताल शुरु कर दी है।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad