कासगंज ।
आवास विकास कालोनी स्थित देवी सरस्वती मंदिर मनमस्त आश्रम में विश्व हिन्दू महासंघ की मंडल प्रभारी श्रीमती शालिनी पाठक ने विश्व हिन्दू महासंघ जनपद कासगंज का कुमारी प्रतिज्ञा को जिला अध्यक्ष घोषित किया इस अवसर पर कुमारी प्रतिज्ञा का माल्यार्पण कर उपस्थित जनों ने भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर अज्जों देवी जिलाध्यक्ष एटा , शरद प्रजापति मंडल प्रभारी , मुकेश गुप्ता जिला महामंत्री एटा , कुलदीप सोनी जिला उपाध्यक्ष एटा , आनंद शर्मा जिला मंत्री एटा , लोकेंद्र पचोरी आदि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर नितिज्ञा , पार्वती देवी , पूनम वसिष्ठ , चीनिभाई , शिवम् , उमाशंकर जैसवाल , ज्ञानेश , सुखराम , सुशीला दीक्षित , मती संध्या शुक्ला , मती रोशनी यादव आदि ने कुमारी प्रतिज्ञा को जिला अध्यक्ष घोषित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी , इस अवसर पर महासंघ के उपस्थित पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं शोल पहिनाकर श्री वीरेश ,एवं श्रीमती पार्वती ने हार्दिक अभिनन्दन किया
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*