एचटी लाइन की चपेट में आकर चार लोग झुलसे, एक ग्रामीण की जिलाअस्पताल में मौत, - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एचटी लाइन की चपेट में आकर चार लोग झुलसे, एक ग्रामीण की जिलाअस्पताल में मौत,

 एचटी लाइन की चपेट में आकर चार लोग झुलसे,

एक ग्रामीण की जिलाअस्पताल में मौत,

चार मामूली रूप से आये करंट की चपेट,

छत पर लेंटर डालते वक्त हुआ हादसा

सत्यभान नाम के ग्रामीण की मौत,

ग्रामीणों ने लगाया विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप,

अमांपुर थाना क्षेत्र के भडैरी गांव का मामला,


कासगंज। जनपद के भडैरी गांव में एचटी लाइन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि ग्रामीणो को विधुत करंट से बचाने गये आने तीन लोग करंट की चपेट में आने से झुलस गये। ग्रामीणों ने विधुत विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

घटना अमांपुर थाना क्षेत्र के भडैरी गांव में उस वक्त घटित हुई जब गांव में हुकुम सिंह की छत का लेंटर पड रहा था। इसी बीच छत के ऊपर से झूल रही एचटी लाइन के तार की चपेट में सत्य प्रकाश नाम का व्यक्ति आ गया। करंट से बचाने के प्रयास में पहुंचे तीन ग्रामीण भी करंट की चपेट में आकर झुलस गये। सत्य प्रकाश को कासगंज स्थित अशोक नगर अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सत्यभान को मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है विधुत कर्मियों को झल रही लाइन और गांव के बीचो बीचो से हटने के तीस हजार रूपये भी दिये, लेकिन विधुत कर्मियों ने न तो लाइन को हटाया और न ही ठीक कराया। जिसकी वजह से रस बडा हादसा घटित हो गया।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad