कासगंज । आज भाजपा जिला कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाकार्यकारणी सदस्य , मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, वार्ड प्रभारी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी ने की बैठक में मुख्य अतिथि कासगंज जिले के प्रभारी अनिल चौधरी रहे। मुख्य अतिथि अनिल चौधरी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने अनिल चौधरी का गले में पटका पहनाकर स्वागत किया। मंच पर क्षेत्रीय मंत्री पूड़ेन्द्र प्रताप सिंह सोलंकी, पंचायत चुनाव जिला संयोजक महेंद्र सिंह बघेल,डॉ केतसिंह वर्मा, जिला महामंत्री नीरज शर्मा,राजबीर सिंह भल्ला,सतेंद्र कश्यप बॉबी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल पुंडीर रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया ।
बैठक में मुख्य अतिथि अनिल चौधरी ने भाजपा जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारियों से चुनाव से संबंधित जानकारी दी। चुनाव में लगने के लिए कहा उन्होंने कहा पार्टी को हम सभी मिलकर सेक्टर ,बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे।तभी आने बाले चुनावो में हमें जीत हासिल हो सकती है | इस चुनाव में हम सभी को पूरी ताकत से लगना होगा ।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी