सोरों के भागीरथी इंटर कालेज में अटल टिंकरिंग लैब का मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। सीडीओ तेज प्रताप मिश्र ने योजना के संबंध में चर्चा की। कहा कि अटल टिंकरिंग लैब शिक्षा व्यवस्था में पैराडाइम शिफ्ट लाने के उद्देश्य से शुरू हुई है।
डीआईओएस एसपी सिंह ने कहा कि सरकार ने इस योजना को लागू करने का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था में नवाचार को लागू करना है। लैब के माध्यम से वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा मिलेंगा, विद्यार्थियों के बीच इनोवेशन बढ़ेगा। एसएम टेक्टनोलोजीज के प्रबंधक निशांक ने लैब की विशेषताओं को लेकर जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन उपाध्याय ने सीडीओ और डीआईओएस का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डीआईओएस एसपी सिंह, विज्ञान क्लब के समन्वयक जयंत गुप्ता, महेश चंद्र उपाध्याय, उमाशंकर मिश्रा, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रही।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*