घर में आग लगने से हजारों का सामान जल कर खाक - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

घर में आग लगने से हजारों का सामान जल कर खाक

 

 पटियाली। कस्बा में एक घर में शनिवार को अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर एक भैंस समेत चार पशु झुलस गए। हजारों रुपये का घरेलू सामान भी आग में जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। चिकित्सकों ने आग से झुलसे पशुओं को उपचार दिया है। क्षेत्रीय लेखपाल ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का आंकलन किया है।


घटना शनिवार की दोपहर बाद हुई। कस्बा के मोहल्ला शेखान निवासी ऋषिपाल शाक्य उर्फ नन्नू पुत्र जमादार के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की लपटें उठते देख मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। लोग आग बुझाने में जुट गए, कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। तब तक हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। एक भैंस समेत चार पशु भी आग से झुलस गए। थाना पुलिस व इलाका लेखपाल घटनास्थल पर पहुंच गए और आग से हुई क्षति का आंकलन किया। पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल पशुओं को उपचार दिया। क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी है।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad