जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन । - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन ।

 

कासगंज ।  राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं दिनेश चंद्र सामनन्त माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,  कासगंज के निर्देशन में आज दिनांक 19/02/2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन ग्राम बंजारा ब्लॉक सोरों जनपद कासगंज में किया गया l




कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के प्रभारी सचिव  नरेंद्र कुमार सिविल जज द्वारा की गयी l प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कासगंज द्वारा उपस्थित जनमानसों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मिलने वाली विधिक सहायता जैसे निशुल्क अधिवक्ता शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाना,  सुलह समझौतों के आधार पर वादों का निस्तारण कराया जाना आदि के बारे में जानकारी दी l प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज द्वारा 4 फरवरी 1922 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के एक गांव चौरी चौरा हत्याकांड के क्रांतिकारियों एवं अंग्रेजी सरकार द्वारा दहाये गये कहर के बारे में भी जानकारी दी इंदु नागर अपर सिविल जज कासगंज उपस्थित द्वारा उपस्थिति जनमानस को महिला सशक्तिकरण के लिए उनके अधिकारों पर बने कानूनों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया  अभिषेक सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय कासगंज उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन भी सत्येंद्र पाल सिंह बैस द्वारा किया गया l उनके द्वारा उपस्थिति जनमानस को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ देते हुए कन्या भ्रूण हत्या पर बने कानून के बारे में भी जानकारी दी l कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष कुमार यादव एवं अन्य ग्रामवासी गढ़ का सराहनीय सहयोग रहा l

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad