कासगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को मेरठ से आए जादूगर ने शो के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
जादूगर बी. सम्राट ने चार अलग-अलग स्थानों पर जादूगर शो किया और सड़क सुरक्षा के नियमों से संबंधित जानकारी दी। जांच पड़ताल करने के बाद ही वाहनों को सड़क पर ले जाने के निर्देश दिए। रोंग साइड व नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई की।
एआरटीओ राजेश राजपूत ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड, छर्रा अतरौली बस अड्डा, श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर आम जन मानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जादू के माध्यम से जागरूक किया। उन्होंने रोड सिग्नल लाइट, ड्रिंक एंड ड्राइविंग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, ओवर स्पीडिंग, ओवर टेकिंग, स्कूली वाहनों में कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के प्रति जागरूक किया। रोडवेज चालक, परिचालकों को जांच करने के उपरांत ही बसें लेकर सड़क पर चलने की हिदायत दी। एआरटीओ व टीआई गणेश चैहान की संयुक्त टीम ने रोंग साइड एवं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई की।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*