दर-दर ठोकर खा रही विधवा महिला को नहीं मिल रहा न्याय ।
कासगंज । दरअसल मामला थाना सिकंदरपुर बेस्स का है । पीड़िता सुधा पत्नी गंगाराम ने बताया कि वह खड़िया की रहने वाली हैं उसके पति नहीं है सुधा ने अपने खेत में सरसों बोई थी । जब बो काटने के लिऐ जाती हैं । तभी भूपसिहं पुत्र जीवाराम नीरज पुत्र भूपसिहं जो इनके जेठ है । वह सरसों को काटने नहीं देते हैं । लाठी डंडा और तमंचा लेकर आ जाते हैं और धमकी देते हैं कि तू विधवा है रहना हो तो रहे तुझे मरवा दूंगा इस तरह की धमकी देते हैं ।
तब सुधा ने डीएम साहब से कई बार आदेश कराया के मुझे दबंग लोग सरसों नहीं काटने देते हैं जो मेरा खेत है उसमें से उन आदेशों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और बताया कि तहसीलदार और लेखपाल ने मुझे घर पर बुलाया बुलाकर 20000 की मुझ पर रिश्वत मांगी इतने रुपए विधवा के पास नहीं थे। इसके लिए उसका सही काम नहीं किया गया और उसने बताया कि मेरा केस जो कोट में चल रहा है । जो कोट निर्णय देगा वह मान्य होगा । सुधा के बेटा ने बताया कि लेखपाल और कानूनगो साबने दूसरी पार्टी से पैसे लिए हैं उसका वीडियो हमने बना लिया है रुपए लेते हुए ।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*