जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में लगे जैविक उत्पाद स्टाल का किया निरीक्षण - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी ने विकास भवन परिसर में लगे जैविक उत्पाद स्टाल का किया निरीक्षण

 

कासगंज। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आज विकास भवन परिसर में कृाि विविधीकरण परियोजना उ0प्र0-यूपी डास्क द्वारा नमामे गंगे के अंतर्गत जैविक उत्पादों की बिक्री के लिये लगाई गई स्टाल का निरीक्षण किया।


उन्होंने जैविक मक्का, बाजरा का आटा तथा आलू उत्पादन को देखते हुये जैविक खेती के बारे में पूंछताछ की। साथ ही किसानों के जैविक उत्पाद को उचित बाजार और अच्छा मूल्य दिलाने के निर्देश दिये।  

जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में भी जैविक सब्जी, आटा, चावल, शकरकन्द आदि की एक नियमित स्टाल लगाई जाये। जिससे वहां पर आने वाले अधिकारी, कर्मचारी व जनता को जैविक खेती व जैविक उत्पादों की जानकारी हो तथा उसे खरीद कर उपयोग कर सकें। जिससे बीमारियों से बचने के लिये जैविक उत्पादनों को प्रोत्साहन मिले और किसानों की आय बढ़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला प्रभारी एसआरएस यूपी डास्क राजीव कुमार, जिला कृाि अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad