कासगंज जनपद के थाना सिढ़पुरा के नगला धीमर में 9 फरवरी 2021को शहीद हुए आरक्षी देवेंद्र सिंह को ब्यूरो कार्यालय धुमरी रोड सिढ़पुरा में सभी पत्रकार बंधुओं ने नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
एवं ईश्वर से शहीद देवेन्द्र की दिवंगतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की वहीं शहीद परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुखद घड़ी में शहीद परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे श्रद्धांजलि शोक सभा में जयचंद ,जयप्रकाश, मोहित वर्मा ,विजय सिंह गौतम,छत्रपाल सिंह ,गौरव शाक्या, अंकित शाक्य ,रंजीत राय ,मनीष, सतीश मिश्रा ,संजय तिवारी ,संजय सिंह, विमल कुमार, उमाकांत उपाध्याय, योगेंद्र कुमार, सुबोध माहेश्वरी आदि पत्रकार बंधु उपस्थित रहे I
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी