कासगंज
न्यौली। मां गंगा ग्रामीण स्वच्छता समिति की टीम ने रविवार को कछला घाट पर पहुंचकर साफ सफाई की। टीम के सदस्यों ने गंगा में पड़ी गंदगी को बाहर निकाला। गंगा जल में वाहन धो रहे श्रद्धालुओं को जागरूक किया। गंगा घाट पर दुकान लगाने वाले लोगों से घाट पर साफ सफाई बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
टीम की संयोजिका वंदना सिंह राघव के नेतृत्व में रविवार को सदस्य कछला गंगा घाट पर पहुंचे। यहां सदस्यों ने गंगा जल में पड़ी गंदगी, कपड़े, प्लास्टिक, दोना, पत्तल, बोतलों को बाहर निकाला। किनारों पर झाड़ू लगाकर कूड़ा एकत्रित कर हथठेली की मदद से गंगा के जल व किनारों से दूर जंगल में डलवाया। दुकानदारों से मुलाकात कर गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाए रखने में सहयोग मांगा। श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। गंगा जल में वाहन धो रहे श्रद्धालुओं को रोका और वाहनों को बाहर निकलवाया। इस दौरान दिव्यांशी राघव, संदीप राघव, विक्रम राघव, मोहित राघव, सत्यवीर कश्यप, नन्ने कश्यप, प्रसादी लाल, गौरव, विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*