गायब हुआ 35 वर्षीय युवक तलाश जारी थाने में दी गुमशुदा की तहरीर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

गायब हुआ 35 वर्षीय युवक तलाश जारी थाने में दी गुमशुदा की तहरीर

             जनपद एटा थाना पिलुआ के गांव सुन्ना का मामला जहाँ एक लगभग 35 वर्षीय युबक लापता है। लापता युवक धर्मपाल पुत्र नेत्रपाल निवासी सुन्ना जो बीते 30-03- 2021 को करीब शाम 2 बजे से लापता हो गया था ।जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है अभी भी तलाश जारी है। 




लापता युवक शादीशुदा है वहीं परिवार वालों ने बताया कि लापता धर्मपाल काली पेंट सफेद शर्ट,पैरों में चप्पल पहने हुए था लापता युवक का दाहिने हाथ का अंगूठा नहीं है । लापता के परिवारीजनों ने ऐसी पहिचान बताई है। काफी खोजबीन की जहां तक कि परिवार वालों ने रिस्तेदारी जानपहचान वालों के यहां काफी तलाश की लेकिन धर्मपाल का कहीं पता नहीं चला।



जब धर्मपाल का कहीं पता नहीं लगा तो लापता धर्मपाल के पिता ने सम्बन्धित थाना पिलुआ पुलिस स्टेशन में अपने बेटे धर्मपाल की गुमशुदा होने की तहरीर दी।

और पुलिस से अपने बेटे को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई। 


  किसी भी व्यक्ति को लापता युवक के मिलने पर ,लापता युबक के पिता ने मोबा0 न0- 8979639012,706054199,8755744516 पर या पुलिस स्टेशन में सूचना देने की प्रार्थना की।

व्यूरो रिपोर्ट

टाइम टी वी न्यूज

एटा

Post Top Ad