दि किसान चीनी मिल की चिमनी से उड़ रही कालिख से कायमगंज व आसपास के लोगों का हुआ बुरा हाल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दि किसान चीनी मिल की चिमनी से उड़ रही कालिख से कायमगंज व आसपास के लोगों का हुआ बुरा हाल

कायमगंज फर्रुखाबाद। दि किसान चीनी मिल की चिमनी से उड़ रही कालिख से कायमगंज व आसपास के लोगों का बुरा हाल है। इससे प्रदूषण बढ रहा है। इससे हवा भी प्रदूषित हो रही है। घरों की छतों, बरामदों पर कालिख की कालिख नजर आ रही है। यदि कपड़े बाहर धोकर सुखाए जाएं तो उन पर भी कालिख जम जाती है। उन्हे दुबारा धोना पड़ता है। यह आंखों के लिए भी नुकसान दायक है। लोग परेशान हैं।

सहकारी चीनी में काफी समय से वेट स्क्रबर न चलने से यह दिक्कत उत्पन्न हो रही। इसमें लाखों रुपए खर्च हुए थे। लोगों को खुशी थी कि अब चीनी मिल की कालिख से उन्हे निजात मिलेगी। प्रदूषण से छुटकारा मिलेगा। पेराई सत्र अंतिम पड़ाव पर है लेकिन पिछले काफी समय से चीनी मिल की चिमनी से निकल रही कालिख थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग परेशान हैं। यह हवा को भी प्रदूषित कर रही है। स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बताया गया कि यंत्र की एक ही मोटर चलाई काम कर रही है। इससे कालिख ही काखिल नजर आती है। चीनी मिल के पड़ोसी गांव लालपुर पट्टी, यहियापुर, उलियापुर, गुलवाजनगर, मझोला आदि गांवों के अलावा कायमगंज नगर में इसका प्रकोप देखा जा सकता है। घरों की छतों व बरामदों में कालिख ही कालिख नजर आती है। जब झाडू लगाई जाती है तो काफी मात्रा में कालिख जमा हो जाती है। महिलाएं खासी परेशान हैं। उनका कहना है कि वह कपड़े धोकर बाहर नहीं डाल सकतीं। यदि डाल दिए तो धुले कपड़े कालिख के कारण खराब हो जाते हैं। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad