मनचले चोरों ने खींचा महिला का कुंडल कान किया घायल पीड़िता ने दी तहरीर।
मनचले चोरों ने हद कर दी आये दिन कर रहे छीना झपटी
मनचले चोरों का सिलसिला जारी है सरकार ने जो दावे किए की चोरी पर शिकंजा कसा जाएगा।
कहीं हद तक देखें तो आज इस सरकार में कहीं हद तक शिकंजा कस गया है लेकिन कुछ मनचले आज भी पनप रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां
बाइक सवारों ने महिला के कान से खींचे कुंडल
मामला कासगंज बस स्टैंड के समीप का
कुंडल खींचने से महिला का कटा कान
सहावर से वापस अपने घर मारहरा आ रही थी महिला
सहावर से ऑटो रिक्शा से कासगंज बस स्टैंड जा रही थी
ऑटो से उतरते ही मारा झपट्टा
कुंडल छीनकर हुए बाइक सवार फुर्र महिला के कान में आई चोट।
बस्टेण्ड पुलिस चौकी में पीड़िता गयी गुहार लेकर, दी तहरीर।
उम्मीद जताई कि पुलिस करेगी कार्यवाही।
व्यूरो रिपोर्ट
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज