पती ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, पति पुलिस हिरासत में - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पती ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला, पति पुलिस हिरासत में

मेरापुर फर्रुखाबाद।  उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया। एक दिन पूर्व ही परिवार सहित दिल्ली से लौटे पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना के समय बच्चे बाहर खेल रहे थे।

मामला फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन का है। जिसके साथ जीने-मरने की कसमें खाई थीं, एक नहीं, दो नहीं जीवन के 16 वर्ष साथ-साथ गुजारे थे, मामूली विवाद में उस जीवन संगिनी की पति ने जान ले ली।  मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव नगला सूदन निवासी राकेश उर्फ रामू शर्मा परिवार के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मंगलवार सुबह ही राकेश परिवार के साथ गांव पहुंचा। बुधवार को राकेश का पत्नी कृष्णा देवी (30) से मामूली बात पर विवाद हो गया। दोपहर को बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इस दौरान राकेश ने कृष्णा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।


पुलिस ने राकेश को हिरासत में ले लिया है। राकेश की 16 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। राकेश ने पुलिस को बताया कि कृष्णा देवी ने उसका जीना दुश्वार कर दिया था। उसके चरित्र पर भी आरोप लगाया है। कृष्णा का मायका जनपद कन्नौज थाना सौरिख के गांव सदरपुर में है। मायके वालों को सूचना दे दी गई है। राकेश के तीन भाई एवं मां भी दिल्ली में है। यहां केवल राकेश, अपनी पत्नी व दो बच्चियों के साथ आया था।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad