पति के खिलाफ हत्या का केश दर्ज - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पति के खिलाफ हत्या का केश दर्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद। किशना देवी की बीते दिन बुधवार को उसके ही पति ने हत्या कर दी थी जिसमें जनपद कन्नौज थाना सौरिख के गांव सदरपुर निवासी सुभाष चन्र्द पुत्र दयाकिशन ने अपने बहनोई राकेश कुमार पर हत्या का केश दर्ज करवाया है।

जिसमें कहा गया है कि मेरी बहन किशना देवी ने कई बार हमसे कहा था कि मेरे पति के चाल चलन ठीक नहीं हैं। 

मैंने अपने बहनोई राकेश कुमार को कई बार समझाया पर वह अपनी आदत से बाज नहीं आया। और उसने मेरी बहन को दिल्ली से अपने घर लाकर 17 मार्च को दिन के एक बजे कमरे में बंद कर मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी। मुझे दूरभाष यंत्र पर घटना की सूचना मिली तब हम अपने भाई हरिश्चंद्र एवं अन्य गांव वाले के साथ मौके पर पहुंचा तब मेरी बहन का मृत शरीर घर के बरामदे में रखा हुआ था।


 गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने हत्यारोपी राकेश कुमार उर्फ रामू को मीडिया के सामने पेश किया।

इस दौरान कायमगंज क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर, थानाध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार , हमराह सिपाही अखिलेश कुमार जादौन , संजीव कुमार मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट 

Post Top Ad