जनपद कासगंज
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर शनिवार को एक बैठक हुई। मुख्य अतिथि कासगंज भाजपा जिला प्रभारी अनिल चौधरी रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल चौधरी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना आ चुकी है कासगंज में 13 से 15 अप्रैल के बीच नामांकन होगा।
तृतीय चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। अब पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत से लग जाना चाहिये। इस बार पंचायत चुनाव में पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिलेगा। अध्यक्ष मंडल, मंडल प्रभारी, वार्ड संयोजक, वार्ड प्रभारी ऐसे कार्यकर्ता का नाम जिले पर जिलाध्यक्ष को भेजेंगे, जो कार्यकर्ता निष्पक्ष और ईमानदारी से पार्टी के प्रति कार्य करता आ रहा है।
पंचायत चुनाव में प्रत्याशी की जीत को लेकर संपर्क जारी रखें। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा कि कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में प्रत्येक सेक्टर पर बूथ पर जाकर योगी सरकार के सफलतम 4 वर्ष पूरे होने पर लाभकारी योजनाओं के बारे में बताएं, उनको पत्रक बाटें। संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। इस दौरान पंचायत चुनाव के जिला संयोजक महेंद्र सिंह बघेल, सह संयोजक सतेंद्र कश्यप बॉबी, डा. ज्ञानप्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर, सुरेश माहेश्वरी, शिवकुमार भारद्वाज, डा. केत सिंह वर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, रामगोविंद महेरे, सीमा शाक्य, कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, नीतू सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, जय सिंह वर्मा, डा. महेंद्र राणा, बीड़ी राणा, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविन्द्र ब्रह्मचारी, केपी सिंह, रविन्द्र लोधी, नरेंद्र परमार, पप्पू यादव, श्याम सुंदर गुप्ता, संपूर्णानंद भारद्वाज, रूपकिशोर कुशवाह, शरद गुप्ता, संजय दुबे मौजूद रहे।
रिपोर्ट-RK वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज