मीडिया हाउस पर हर्सोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह का त्यौहार।
जनपद कासगंज के मीडिया हाउस पर हर वर्ष की तरह बहुत ही धूम धाम से सभी पत्रकार भाइयों ने मिलकर मनाया होली का त्यौहार।
सभी भाइयों ने आपस में सभी को एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर प्रेम के साथ गले लगाकर मनाया होली मिलन समारोह का यह पर्व। तो चलिए देखते हैं किस प्रकार मीडिया हाउस पर सभी भाइयों ने मिलकर उठाया होली का आनन्द।
मीडिया हाउस परिवार में उपस्थित भाई देवेंद्र सिंह सिसोदिया,RK वर्मा,राहुल वर्मा,गुड्डू यादव,मनीष राजपूत,रंजीत रॉय, सचिन यादव,हरिवंश कुमार,शीलेन्द्र,राधेश्याम यादव,सुबोध माहेश्वरी,विजेंद्र मौर्य,चंचल कुमार, आदि भाई होली मिलन समारोह में मौजूद रहे।
व्यूरो रिपोर्ट
आर के वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज