तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,
होली का खुशियों भरा त्योहार बदल गया गम में। मृतक के परिवार में पसरा मातम।
मामला जनपद कासगंज के ढोलना कोतवाली के नगला पट्टी के समीप का जहां सत्य प्रकाश पुत्र भगवान लाल उम्र 21 वर्ष निवासी रामनगर भिलैत कोतवाली ढोलना बाइक पे सवार था जिसके साथ उसके दो अन्य साथी भी थे।
कासगंज से अपने घर वापस जा रहा था नगला पट्टी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
जिससे तेज रफ्तार अज्ञात बाहन ने एक दर्दनाक हादसे को अंजाम दे डाला।
जिसमे सत्यप्रकाश को काफी चोटें आने से हालात गंभीर हो गई। घायल सत्यप्रकाश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया ।
जहां उसकी मौत हो गयी,, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है,
सत्यप्रकाश की मौत से परिवार में छाया मातम।
व्यूरो रिपोर्ट
आर के वर्मा
टाइम टी वी न्यूज
कासगंज